How Buy Redmi Mobile Phone with Tricks :दोस्तो आप सब जानते हैं के आज के समय में रेडमी के फ़ोन्स हमारे देश में कितने मशहूर हैं , जिन को खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे रहते हैं , नोबत तो यहाँ तक वी आ गई है के कुछ लोग रेडमी के मोबाइल फ़ोन कम कीमत पर खरीद कर आम लोगो को एक हज़ार रुपए ज्यादा में वेच रहे हैं।
रेडमी की सेल हर हफ्ते में एक वार आती है , जिस में सब से ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Redmi 5A है , यह फ़ोन गुरुवार को दुपेहर 12 वजे रेडमी की official वेबसाइट और इ कमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होता है। आप ने देखा होगा के इस सेल में आम लोगो को बहुत ही कम फ़ोन मिलते है , सब मोबाइल फ़ोन दुकानदार ही खरीद ले जाते हैं , इस के लिए एक ट्रिक काम करती है जो मैं आप को आज बताने वाला हूँ , ज्यादातर दुकानदार वी इसी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं ।
दोस्तों मैं आप को बताना चाहता हूँ के अगर आप Redmi 5A फ़ोन 5000 में खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए इन की पहली कुछ सेल्स पर ही फ़ोन खरीद लेना होगा क्यों की जब Redmi 5A के 5 मिलियन यूनिट सेल हो जाएंगे तो इस की कीमत 6000 हो जाएगी , क्यों की कंपनी इस फ़ोन के पहले 5 मिलियन यूनिट पर ही डिस्काउंट दे रही है। आज में आप को इसी ट्रिक के बारे में बता रहा हु , यह ट्रिक किसी वी फ़ोन को खरीदने और किसी वी वेबसाइट पर काम करेगी ।
Read this
रेडमी की सेल हर हफ्ते में एक वार आती है , जिस में सब से ज्यादा बिकने वाला फ़ोन Redmi 5A है , यह फ़ोन गुरुवार को दुपेहर 12 वजे रेडमी की official वेबसाइट और इ कमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होता है। आप ने देखा होगा के इस सेल में आम लोगो को बहुत ही कम फ़ोन मिलते है , सब मोबाइल फ़ोन दुकानदार ही खरीद ले जाते हैं , इस के लिए एक ट्रिक काम करती है जो मैं आप को आज बताने वाला हूँ , ज्यादातर दुकानदार वी इसी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं ।
दोस्तों मैं आप को बताना चाहता हूँ के अगर आप Redmi 5A फ़ोन 5000 में खरीदना चाहते हैं तो आप के लिए इन की पहली कुछ सेल्स पर ही फ़ोन खरीद लेना होगा क्यों की जब Redmi 5A के 5 मिलियन यूनिट सेल हो जाएंगे तो इस की कीमत 6000 हो जाएगी , क्यों की कंपनी इस फ़ोन के पहले 5 मिलियन यूनिट पर ही डिस्काउंट दे रही है। आज में आप को इसी ट्रिक के बारे में बता रहा हु , यह ट्रिक किसी वी फ़ोन को खरीदने और किसी वी वेबसाइट पर काम करेगी ।
Read this
History Of Xiaomi (Mi) Mobile Company In Hindi (MI की सफलता की कहानी )
1. Price Tracker : दोस्तों सब से पहले आप को अपने कंप्यूटर के google chrome में जाना है । वहां app में जाना है और web store में सर्च करना है Price Tracker और इस एप्प को अपने ब्राउज़र में इंस्टाल कर लेना है जा आप इस लिंक पर वी क्लिक कर सकते हैं
Price Tracker
उस के बाद आप को फ्लिपकार्ट में जाना है और वहां पर अपने अकाउंट में लोग इन होना है , अपने अकाउंट में लोग इन होने के बाद आप को अपना address भरना है और उस को defult कर देना है । उस के बाद आप के ब्राउज़र के कार्नर में Price Tracker का एक टैग होगा उस पर क्लिक करना है , उस में आप को आने वाले सभी मोबाइल फ़ोन की लिस्ट मिलेगी , आप ने जो वि खरीदना है उस पर Auto Buy के निशान पर क्लिक करे और Save कर दे । उस के बाद आप को नीचे notification आना शुरू हो जाएगा । और जब वी इस फ़ोन की सेल शुरू होगी यह अपने आप आपके कार्ट में ऐड हो जाएगा । यह ट्रिक दोनों वेबसाइट पर काम करती है , फ्लिपकार्ट और रेडमी की अपनी वेबसाइट पर वी।
2. Mi Store Android App : दोस्तों अगर आप फ़ोन से ही रेडमी की सेल से कोई मोबाइल लेना चाहते हैं तो आप के लिए वी एक ट्रिक है हमारे पास ।
दोस्तों सब से पहले आप के पास अछि इन्टरनेट स्पीड होनी चाहिए , उस के बाद आप को Mi Store को update करना है , आप के Mi का बिलकुल नया version होना चाहिए , इस के बाद आप को अपने मोबाइल में Android Web Systam को वी अपडेट करना है । इन दोनों App को Update करने के बाद आप को Mi Store में अपना Address भरना है और सेल का इंतज़ार करना है। जब वी रेडमी की सेल आती है तो आप को Buy Now पे क्लिक करना है , मगर आप को वहां पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण इंतज़ार करने को कहा जाएगा , मगर आप ने उस को कट करके दुबारा फिर Buy Now पर क्लिक करना है , आप को ऐसा जल्दी जल्दी करना है। आप देखो गए के 5,7 सेकंड में आप के कार्ट में मोबाइल फ़ोन ऐड हो जाएगा , मगर आप को जितनी जल्दी हो सके आर्डर को प्लेस कर देना है।
Read this
History Of Samsung Mobile / Electronics Company In Hindi( Samsung की सफलता की रोचक कहानी )
3. F-Code : यह ट्रिक उन लोगो के लिए है जिनों ने पहले Mi Store से कुछ प्रोडक्ट्स खरीद लिए हैं , प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद आप को Mi की तरफ से कुछ टोकन मिलते हैं , जिन लोगो के पास वोह टोकन 3000 से ऊपर हो चुके हैं वोह लोग उन टोकन को F Code में change करा सकते हैं और F Code से किसी वी मोबाइल को खरीद सकते हैं । दोस्तों हमारे दुवारा दी गई सभी ट्रिक्स 100 % काम करती हैं ,
अगर आप को हमारे दुवारा दी गई जानकारी अछि लगी हो तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
No comments:
Post a Comment